लेटेस्ट

Latest

पूर्व मंत्री का फरमान, होल्डिंग टैक्स फ्री व अन्य मुद्दों को लेकर पदयात्रा

14 September 2019

/ by Uday Bharat


पलामू : सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री एव डालटनगंज के पूर्व विधायक के एन त्रिपाठी ने डालटनगंज नगर-निगम में नए पंचायतों को 10 साल तक के लिए टैक्स फ़्री करने व शहर के खासमहल जमीन को फ्री होल्ड समेत अन्य मांगों को लेकर महीनें भर पदयात्रा का ऐलान किया है.

पत्रकारों को अपनी पदयात्रा के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि शहर में पेजयल के लिए मेरे कार्यकाल में 5 साल पहले स्वीकृत सेकेंड फेस पाइपलाइन योजना को अबतक लागू नहीं करा सकी.

वहीं, मैंने एक साल पहले भी इस मुद्दे पर सरकार को अल्टीमेटम दिया था. लेकिन कल आहूत हुई आख़िरी सत्र में इन विषयों पर सरकार द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया. फोटो सेशन के अलावे कोई कामकाज नहीं हुआ. ऐसे में 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक वे शहर के चैनपुर, शाहपुर, रेडमा, बहलोलवा, बारालोटा, निमिया, पोखराहा, सिंगरा,बैरिया, सुदना, सेमरटांड़, कल्याणपुर आदि गांवों में शहरी सुविधा बहाल न होने के बावजूद शहरी टैक्स, खासमहल की ज़मीन को फ्री होल्ड करने व सेकेंड फेज पाइपलाइन जलापूर्ति योजना को चालू कराने के मुद्दे पर इन पंचायतों का दौरा प्रारंभ करेंगे.

विदित हो कि उन्होंने पिछले दिनों इन मुद्दों को लेकर सरकार को चेतावनी दी थी कि सरकार यहां के निवासियों को टैक्स के नाम का लव लेटर भेजना बंद करे और खासमहल की ज़मीन को फ्री होल्ड करे वर्ना 15 अगस्त के बाद से आंदोलन के लिए तैयार रहे लेकिन आज इतने दिन बीत जाने के बाद भी सरकार द्वारा कोई सकारात्मक रुख़ नहीं अपनाए जाने पर पदयात्रा का ऐलान किया है.
Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo