लेटेस्ट

Latest

गैंगस्टर कुणाल सिंह हत्याकांड, कुख्यात डब्लू सिंह समेत 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

FIR registered against 8 people including gangster Kunal Singh murder, infamous W. Singh

04 June 2020

/ by Uday Bharat

पलामू: डॉन कुणाल सिंह हत्याकांड में मेदिनीनगर टाउन थाना में कुख्यात डॉन डब्लू सिंह और उसके आठ सहयोगियों के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज हुई है. सभी पर हत्या और हत्या के लिए साजिश रचने जैसे अपराध की गंभीर धाराएं लगाई गई हैं. कुणाल सिंह के करीबियों के बयान और आवेदन के आधार पर सभी के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है.

पलामू एसपी अजय लिंडा ने बताया कि एफआइआर दर्ज होने के बाद सभी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. एसआइटी काम कर रही है. कुख्यात डब्लू सिंह के अलावा उसके भाई छोटू सिंह, राजू तिर्की, अनु विश्वकर्मा, विजय शर्मा, स्वेतकेतु, ऋषि उपध्याय, डब्लू सिंह के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है.

बता दें कि बुधवार के अहले सुबह मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के अघोर आश्रम के इलाके में कुणाल सिंह की कार को टक्कर मारने के बाद अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. गोली कुणाल के सिर में जा लगी थी. मामले में पुलिस ने अब तक तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.
Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo